Monday, March 30, 2009

" बिग बी का जेंडर बदला "

अब तक देश के हर कोने में आप समाचारपत्रों में मतदाता पहचान पत्र में त्रुटियों की कई खबरें पढ़ चुके होंगे. पर यहां जो खबर आप पढ़ेंगे वह ज्यादा चौंकाने वाली है.
सिक्किम की एक मतदाता के पहचान पत्र पर मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन का फोटो चस्पा कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र (सीडीसी 0078557) सिक्किम के गंगटोक जनपद की एक महिला डंका भूटिया के नाम है। इस पर बिग-बी का दाढ़ी वाला फोटो लगाया गया है। दोनों में एक समानता है, वह है उम्र। बिग-बी और महिला दोनों 67 साल के हो गए हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन विभाग की तरफ से गलती हुई है। लेकिन अभी यह नहीं पता चला है कि अमिताभ बच्चन का फोटो पहचान पत्र में कैसे लग गया। महिला को उसके फोटो वाला दूसरा पहचान पत्र दे दिया गया है।

Saturday, March 28, 2009

ताकि पैदा हो सकें अच्‍छे पत्रकार

भारतीय प्रेस परिषद के अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति बीएनरे ने कहा है कि पत्रकारिता शिक्षण संस्‍थानों के नियमन के लिए नियंत्रक संस्‍थान बनाया जाना चाहिए। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर पत्रकारिता को चिकित्‍सा प्रबंधन, इंजीनियरिंग और अन्‍य व्‍यवसायिक विषयों के स्‍तर तक पहुंचाना है तो उन व्‍यावसायिक शिक्षण संस्‍थानों के नियमन के लिए बनाए गए संस्‍थान की तरह ही पत्रकारिता शिक्षा के नियमन के लिए अलग से मीडिया परिषद बनाये जाने की जरुरत है। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए हमने भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के सहयोग से पहल की है ताकि एक कोर समूह बनाया जा सके।दिल्‍ली यूनियन आफ जर्नलिस्‍ट, दिल्‍ली मीडिया सेंटर फार रिसर्च एंड पब्लिकेशंस तथा केंद्रीय हिंदी निदेशालय के तत्‍वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में न्‍यायमूर्ति बीएनरे ने इस बात का जिक्र भी किया कि मीडिया के सभी पक्षों के लिए पूरी तरह से स्‍वायतशासी मीडिया परिषद बनाया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता काफी चूनौतीपूर्ण है, इसके लिए पत्रकारों को तकनीकी जानकारी, गुणवत्‍ता पूर्ण प्रशिक्षण और भाषा पर सशक्‍त पकड होना आवश्‍यक है।

अशब्द ब्लाग से साभार

खुशामदीद

दोस्तो,
एकेडमी आफ जर्नलिस्ट के ब्लाग पर आपका स्वागत है.